Workshop

Exclusive Acting Training for Films & Serials



From : 01/02/2023 To : 02/05/2023
Start time : 1:30 PM End time : 3:30 PM

Theatre Group : Naresh Panchal's MUMBAI ACTING INSTITUTE
Faculty : Naresh Panchal
Venue : Naresh Panchal Acting Classes
Exclusive Acting Training for Films & Serials
मुम्बई में ढेर सारे ऐक्टिंग स्कूल होने के बावजूद ऐक्टिंग कोच नरेश पाँचाल ने बहुत कम समय में एक अच्छा मकाम हासिल किया है। इसकी वजह है उनका ट्रेनिंग देने का अलहदा अंदाज़, बेहतरीन फ़िल्म ऐक्टिंग कोर्स और 'प्रेक्टिकल' आधारित मज़ेदार ट्रेनिंग प्रक्रिया।

यहाँ स्टूडेन्ट्स इतने सहज और अनौपचारिक माहौल में सीखते हैं कि उनकी सारी झिझक, शर्म, डर और घबराहट निकल जाती है और आत्मविश्वास से भर जाते हैं।

उनके सिखाए कई स्टूडेन्ट्स फ़िल्म सीरियल्स आदि में काम कर रहे हैं। यही नहीं बल्कि ‘बेस्ट एक्टिंग’ के अवॉर्डस (सुष्मिता राणा और लिप्सा मिश्रा) भी जीत रहे हैं।

मुम्बई ऐक्टिंग इंस्टीट्यूट (माई) के नाम से संचालित नरेश पाँचाल की ऐक्टिंग क्लासेज़ में एक बड़ी बात यह भी है कि अन्य फ़िल्म ऐक्टिंग स्कूल्स की तुलना में उनकी फ़ीस कम है। वहीं ट्रेनिंग क्वालिटी उच्चस्तर की है।

यही वजह है कि आज नरेश पाँचाल के नाम से ही लोग अपने बच्चों को उनके पास (ग्रुप क्लास या प्राइवेट) ट्रेनिंग के लिए भेजते हैं।

नरेश पाँचाल अपने स्टूडेन्ट्स को न सिर्फ़ ऐक्टिंग सिखाते हैं, बल्कि अपने मार्गदर्शन से, उन्हें मानसिक रूप से भी इतना मज़बूत बनाते हैं कि हर तरह के हालात में भी ऐक्टर सहज रहकर काम कर सके।

नरेश पाँचाल एक लेखक भी हैं और उन्होंने नए स्टूडेन्ट्स के मार्गदर्शन के लिए एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम है- ‘ऐक्टर बनना है तो यह बातें जानना बहुत ज़रूरी है!’ यह पुस्तक बहुत लोकप्रिय है, जिसे ऑनलाइन सर्च करके घर बैठे मंगाया जा सकता है।

उन्होंने अपना आगामी बैच 1 फ़रवरी से शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए आप 18 साल के या इससे बड़ी उम्र के होने चाहिए।
यह 3 महीने का फ़िल्म ऐक्टिंग कोर्स रहेगा जिसमें ट्रेनिंग फ़िल्म, सीरियल, वेब-सिरीज़ आदि में काम करने के लिए ऐक्टर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।

साथ ही आजकल कास्टिंग की प्रक्रिया के लिए ज़रूरी विडियो लिंक (ऐक्टिंग के विडियोज़), इन्ट्रो, प्रोफ़ाइल विडियो आदि भी शूट करके बोनस के रूप में दिए जाएंगे। एक बैच में केवल 16 सीट हैं। आप ऑनलाइन भी सीट बुक करा सकते हैं।



Theatre Workshop Fees : -

Important Note : Mumbai Theatre Guide takes no responsibility for outcome of theatre workshops. Interested participants may attend them at their own discretion.

Are you organizing a workshop?
Or is there any workshop that we have missed out?



   

Featured Workshops



   Discussion Board



Schedule


Theatre Workshops
Register a workshop | View all workshops

Subscribe


About Us | Feedback | Contact Us | Write to us | Careers | Free Updates via SMS
List Your Play